
राजनांदगांव – जिले के पेन्ड्री गांव अटल आवास क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने ही बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।जानकारी के मुताबिक, मृत युवक नशे की लत से ग्रस्त था और आए दिन घर में गाली-गलौच व झगड़ा करता था। इन सबसे परेशान होकर मां ने गुस्से में यह कदम उठाया।
आग से बुरी तरह झुलसे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




