छत्तीसगढ़
टेकापानी जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कांकेर- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के टेकापानी जंगल की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार इलाके में नक्सलियों के बड़े लीडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी (DRG) और बीएसएफ (BSF) के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ के बाद मौके की तलाशी में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की है।
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके। पुलिस का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों की मौजूदगी वाले हर ठिकाने पर कार्रवाई की जाएगी।


