आस्था को मिला सहारा,CM साय ने शुरू की नि:शुल्क बस सेवा

रायपुर- नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात मिली है। रायपुर से डोंगरगढ़ तक अब श्रद्धालुओं को निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध होगी। इस सेवा का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कालीमाता सेवा समिति की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। उन्होंने कहा कि नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन की इच्छा हर भक्त के मन में होती है, लेकिन कई बार आर्थिक या अन्य कारणों से लोग यात्रा नहीं कर पाते। ऐसे में समिति द्वारा चलाई जा रही यह सेवा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समर्पण का भी संदेश देती है।
मुख्यमंत्री ने किया उल्लेखमुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि समिति पिछले दस वर्षों से नवरात्र में यह परंपरा निभा रही है। यह केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि सेवा और समावेशिता का संदेश भी है। उन्होंने हाल ही में शुरू की गई राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भी श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ पहुंचने में सुविधा होगी।
नौ दिन चलेगी नि:शुल्क बस सेवा
जानकारी के अनुसार कालीमाता सेवा समिति द्वारा संचालित यह सेवा पूरे नवरात्र पर्व के दौरान नौ दिनों तक चलेगी। प्रतिदिन रायपुर से चार बसें डोंगरगढ़ जाएंगी और श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद वापस राजधानी लेकर लौटेंगी। शुभारंभ के दिन मुख्यमंत्री ने चार बसों में लगभग 200 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गृहमंत्री का आग्रहकार्यक्रम में मौजूद गृहमंत्री विजय शर्मा ने समिति से आग्रह किया कि एक बस कवर्धा से डोंगरगढ़ तक भी चलाई जाए, ताकि वहां के श्रद्धालुओं को भी लाभ मिल सके।




