
बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पकड़ को और मजबूत करने के लिए कर्रेगुट्टा क्षेत्र में ताड़पाला बेस कैंप की स्थापना की है। यह नया कैंप सुरक्षा बलों के ऑपरेशन लॉन्चिंग पॉइंट के रूप में काम करेगा और स्थानीय ग्रामीणों के लिए भी सुरक्षा व विकास का केंद्र बनेगा।
कैंप स्थापित होने से क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों को गति मिलेगी। साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।जिले में अब तक कुल 38 सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा चुके हैं। सुरक्षा रणनीति और विकास कार्यों के चलते अब तक 599 नक्सलियों ने सरेंडर किया है और 973 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला प्रशासन का कहना है कि इस कदम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास बहाली, शांति स्थापना और विकास कार्यों को और मजबूती मिलेगी।
कर्रेगुट्टा क्षेत्र में जल्द CRPF प्रशिक्षण स्कूल भी खुलेगा
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास दोनों को गति देने की रणनीति के तहत अब एक और महत्वपूर्ण पहल की तैयारी है — CRPF का कमांडो / जंगल युद्ध प्रशिक्षण स्कूल कर्रेगुट्टा (Karregutta / Karregutalu) हिल्स में स्थापित करने की योजना है। सूत्रों के अनुसार इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए लगभग 700 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। यह स्कूल CRPF, CoBRA, राज्य पुलिस, DRG और अन्य सुरक्षा इकाइयों को जंगल युद्ध (jungle warfare), आधुनिक हथियार संचालन और नक्सल-रोधी अभियानों की विशेष तैयारी देगा। केंद्र सेंट्रल गृह मंत्रालय द्वारा निर्माण कार्य करेगा, जबकि राज्य सरकार सड़कों, बिजली, पानी जैसे आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी। यह स्कूल CTJWC, Kanker के बाद राज्य का दूसरा ऐसा विशेष प्रशिक्षण केंद्र होगा। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में गुफा-दखल (cave intervention), घात-प्रतिक्रिया, रात ऑपरेशन, IED निवारण आदि की तैयारियाँ भी शामिल होंगी।




