छत्तीसगढ़

रायपुर में हवाई संकट, चार फ्लाइट रद्द, बादल छटने से दो उतरीं दो डाइवर्ट..आज शाम तक सुधार की संभावना

Raipur News – रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग के लिए बेहद जरूरी उपकरण डीओआर पर बुधवार को बिजली गिरने से आया संकट दूसरे दिन गुरुवार को भी दूर नहीं हो पाया। आज गुरुवार को सुबह से 4 फ्लाइट कैंसल कर दी गई है। इसमें तीन इंडिगो और एक एयर इंडिया की है। आज सुबह बादल हल्के होने के कारण दो विमानों को पायलट्स ने ऊपर से रनवे क्लियर दिखने के कारण उतार लिया, लेकिन बाद में बादल फिर गहराने से दो फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी। कुल मिलाकर डीओआर (डिस्टेंस एंड ओरिएंटेशन रेडार) पर बिजली गिरने से उसकी कार्यप्रणाली ठप हो गई। और रायपुर एयरपोर्ट का पूरे देश से हवाई संपर्क टूट चुका है। इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा भी नजर आ रहा है।

विशेषज्ञ टीम मौके पर

हैदराबाद से विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम गुरुवार सुबह रायपुर पहुंची और खराब उपकरण की मरम्मत शुरू कर दी है। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक, सुधार का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में अभी 4–5 घंटे और लग सकते हैं।फिलहाल रायपुर का हवाई संपर्क लगभग टूट चुका है और संभावना है कि शाम तक ही सेवाएं आंशिक रूप से बहाल हो पाएं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button