अंबिकापुर: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का गरबा कार्यक्रम रद्द, हिंदू संगठनों का विरोध

अंबिकापुर – शहर में होने वाला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का गरबा कार्यक्रम आखिरकार रद्द कर दिया गया। यह कार्यक्रम आज एक निजी होटल में आयोजित होना था, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बाद होटल संचालक ने इसे रद्द करने का निर्णय लिया।
विरोध का कारण
हिंदू संगठनों ने इस कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसी प्रस्तुतियां “फूहड़ता और अश्लीलता फैलाती हैं”, इसलिए इसे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के बीच जगह नहीं दी जा सकती। संगठन के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि शहर में इस तरह के आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
शनिवार को ही सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एल्विश यादव के काफिले के सामने भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया था। लगातार दो दिनों से हो रहे इस विरोध ने आयोजकों को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
प्रशासन स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नज़र बनाए रखी है। फिलहाल कार्यक्रम रद्द होने के बाद माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन आयोजनों में सुरक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर टकराव की स्थिति साफ दिख रही है।




