
दुबई – एशिया कप 2025 का महामुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी फाइनल में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला सिर्फ खिताब का नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा और दबदबे का भी है।
| 🏟️ स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम |
| ⏰ मैच टाइम: रात 8:00 बजे (भारतीय समय), टॉस 7:30 बजे |
| 👥 स्टेडियम क्षमता: लगभग 28,000 दर्शक |
| टिकट स्थिति: पूरी तरह SOLD OUT – स्टेडियम फुल हाउस। |
भारत का एशिया कप रिकॉर्ड
भारत अब तक 8 बार एशिया कप जीत चुका है और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव की टीम लगातार लय में दिख रही है और पहले पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज व सुपर-4 दोनों में हराने का आत्मविश्वास रखती है।
पाकिस्तान के लिए ‘बदला’ का मौका
पाकिस्तान इस बार “बदला लेने” के इरादे से मैदान पर उतरेगा। दोनों हार का हिसाब बराबर करने के लिए बाबर आज़म एंड कंपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। लिहाज़ा, फाइनल की टक्कर बेहद रोमांचक होने की संभावना है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
ओपनिंग में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा उतर सकते हैं। मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और विकेटकीपर संजू सैमसन संभालेंगे। ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या (फिटनेस पर निर्भर), शिवम दुबे और अक्षर पटेल अहम होंगे। स्पिन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे।
भारत जहां एशिया कप में 9वीं बार खिताब जीतकर दबदबा कायम करना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान पहली बार इतिहास रचने की राह पर है। लिहाज़ा, क्रिकेटप्रेमियों को एक हाई-वोल्टेज फाइनल देखने को मिलेगा।




