एशिया कप 2025: कल से UAE में क्रिकेट महासंग्राम, भारत-पाक भिड़ंत पर सबकी नजरें

नई दिल्ली – क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म! एशिया कप 2025 का आगाज़ कल यानी 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें एशियाई बादशाहत के लिए भिड़ेंगी।
जाने कहाँ होंगे मुकाबले?
टूर्नामेंट का आयोजन दुबई और अबू धाबी के विश्वस्तरीय स्टेडियमों में किया जा रहा है। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को डुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
जाने कितनी टीमें ले रही हैं भाग?
इस बार कुल 8 टीमें एशिया कप में शामिल होंगी.
1. भारत 2. पाकिस्तान3. श्रीलंका 4. बांग्लादेश 5. अफगानिस्तान6. UAE7. ओमान 8. हांगकांग
ग्रुप डिविजन:
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, ओमान, UAE
ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग
📅 भारत के प्रमुख मुकाबले 10 सितंबर: भारत बनाम UAE (दुबई)
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई) – हाई-वोल्टेज क्लैश
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)
अगर दोनों टीमें सुपर फोर और फाइनल तक पहुंचीं, तो भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत हो सकती है।
⭐ क्या है खास?
न्यू T20 फॉर्मेट: टूर्नामेंट का हर मैच तेज़ रफ्तार और रोमांच से भरपूर।
न्यूट्रल वेन्यू: भारत-पाक मैच UAE में, जिससे सुरक्षा और रोमांच दोनों दुगुना।
उभरती टीमें: ओमान, UAE और हांगकांग को बड़े मंच पर मौका मिलेगा।
भारत की जीत के चांस
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत के पास लगभग 72% जीत की संभावना है।
प्लेयर टू वॉच:शुभमन गिल (रन मशीन),जसप्रीत बुमराह (डेथ बॉलिंग),रिषभ पंत (फिनिशर),कुलदीप यादव (स्पिन का जादू)
पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि इस बार सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल और सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती लेंगे।
एशिया कप 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि क्रिकेट का महाकुंभ है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। रोमांच, रिकॉर्ड और रंजिश तीनों के मेल से यह एशिया कप ऐतिहासिक साबित हो सकता है।




