
नई दिल्ली/रायपुर – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है। छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव (Joint Secretary) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे BCCI में कोषाध्यक्ष (Treasurer) की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नई टीम में मिथुन मिन्हास को अध्यक्ष (President) बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता और अनुभवी प्रशासक राजीव शुक्ला को एक बार फिर उपाध्यक्ष (Vice President) पद की जिम्मेदारी मिली है। सचिव पद पर देवजित सैकिया और कोषाध्यक्ष पद पर रघुराम भट्ट को चुना गया है।
प्रभतेज भाटिया को अहम जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेट प्रशासक प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया जाना प्रदेश के क्रिकेट जगत के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। BCCI में लगातार दूसरी बार इतनी अहम भूमिका मिलने से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ और यहाँ के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है।
नई कार्यकारिणी की प्रमुख जिम्मेदारियाँ
मिथुन मिन्हास (अध्यक्ष) — भारतीय क्रिकेट के संचालन और रणनीतिक फैसलों की अगुवाई करेंगे।
राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) — बोर्ड के प्रशासनिक और नीतिगत निर्णयों में अहम भूमिका निभाएँगे।
देवजित सैकिया (सचिव) — सचिवालय की कमान संभालेंगे और घरेलू क्रिकेट से जुड़े सुधारों की दिशा तय करेंगे।
रघुराम भट्ट (कोषाध्यक्ष) — वित्तीय अनुशासन और ऑडिट की जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रभतेज सिंह भाटिया (संयुक्त सचिव) — बोर्ड की नीतियों और कार्यों में सचिव की मदद करेंगे, साथ ही घरेलू क्रिकेट के ढांचे को मज़बूती देंगे।
छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल
प्रभतेज भाटिया की नई नियुक्ति के बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ और स्थानीय खिलाड़ियों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। संघ के अधिकारियों का कहना है कि यह उपलब्धि प्रदेश में क्रिकेट ढांचे को और मज़बूत करेगी और यहाँ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने के और अवसर मिलेंगे।




