
रायपुर – राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित बॉयज हॉस्टल में रविवार देर रात जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार करीब 40 से 50 की संख्या में आए अज्ञात युवकों ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर लाठी-डंडे, चाकू और तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हॉस्टल परिसर में पेशाब करने से मना करने पर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। अज्ञात युवक बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने सरस्वती नगर थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल हमलावर युवक फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।



