
बिलासपुर। शहर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवती एक युवती ने साजिद अहमद पर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेल और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी साजिद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इस दौरान उसने युवती के 40 से अधिक अश्लील वीडियो और तस्वीरें बना लीं। बाद में उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल और शोषण करता रहा। जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन गर्भपात करा दिया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे कई महीनों से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। तंग आकर उसने पुलिस से शिकायत की।
शिकायत मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से 40 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। मामले की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


