छत्तीसगढ़

नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन, दृश्यम-3 की शूटिंग की मंच से घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और फिल्मी पहचान को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नवा रायपुर के माना-तूता क्षेत्र में आज चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ।भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूजा-अर्चना कर दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मंत्री राजेश अग्रवाल और केदार कश्यप, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा भी उपस्थित रहे।

फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी सौगात बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी

भूमिपूजन समारोह के दौरान मंच से एक बड़ी घोषणा की गई। बताया गया कि गदर-3 और दृश्यम-3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से जुड़े निर्देशकों ने माना-तूता में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी में अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग करने की सहमति जताई है।

फिल्म सिटी का भूमिपूजन अभी-अभी हुआ और इसी मंच से यह घोषणा सामने आने के बाद कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह में खासा उत्साह देखने को मिला।

छत्तीसगढ़ बनेगा फिल्म और संस्कृति का नया केंद्र

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि चित्रोत्पला फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय फिल्म मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। इससे न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।उन्होंने कहा कि ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति, कला और परंपराओं के संरक्षण एवं प्रचार का सशक्त मंच बनेगा।

माना-तूता क्षेत्र बनेगा विकास का नया हब

नवा रायपुर का माना-तूता क्षेत्र आने वाले समय में फिल्म, संस्कृति और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। इन दोनों परियोजनाओं से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच मिलेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button