छत्तीसगढ़अपराध

छत्तीसगढ़ में आबकारी और DMF घोटाले पर बड़ा एक्शन, ACB/EOW की ताबड़तोड़ छापेमारी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दबिश, पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों पर कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में करोड़ों के कथित आबकारी घोटाले और DMF फंड घोटाले की जांच में ACB और EOW ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। राज्य के रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर, बलरामपुर और जगदलपुर समेत कई शहरों में एक साथ दबिश दी गई है। कार्रवाई अब भी जारी है।

जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त IAS और पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के रायपुर स्थित करीब 6 रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की गई है। टीम सुबह से दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाल रही है। जांच में आबकारी से जुड़े वित्तीय लेनदेन और DMF फंड में गड़बड़ी की जांच हो रही है।—

भिलाई में IAS के बेटे का घर भी जांच के दायरे में

भिलाई में निरंजन दास के बेटे के आवास पर भी EOW की टीम ने तड़के रेड मारी। करीब 6 वाहनों में पहुँची टीम लंबे समय से चल रहे आबकारी घोटाले में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाश कर रही है। निरंजन दास भिलाई निगम में कमिश्नर भी रह चुके हैं, ऐसे में पुराने कार्यकाल से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

इधर जगदलपुर में निरंजन दास के भाई चितरंजन दास के मैत्री संघ स्थित मकान पर ACB/EOW की टीम ने दबिश दी। टीम घर से आबकारी विभाग के पुराने दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच कर रही है।

अंबिकापुर और बलरामपुर में भी दबिश

ACB/EOW की दूसरी टीम ने अंबिकापुर में 2 और बलरामपुर जिले में 1 ठिकाने पर छापा मारा है।अंबिकापुर में पशु विभाग के अधिकारी डॉ. तनवीर अहमद औरकारोबारी अमित अग्रवाल के घरों पर भी तलाशी जारी है।

DMF कारोबारी हरपाल अरोरा और बिलासपुर के टुटेजा के ठिकानों पर भी छापा:कार्रवाई के दायरे में DMF से जुड़े कारोबारी हरपाल अरोरा भी आए हैं, जिनके रायपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई है।वहीं, बिलासपुर में अशोक टुटेजा के घर पर भी छापा चल रहा है। टुटेजा पर DMF और आबकारी नेटवर्क से आर्थिक संबंध होने की जांच की जा रही है।

ACB/EOW को पिछले कई महीनों से आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर कमीशन, फर्जी बिल, कच्चे माल की हेराफेरी और लाइसेंस आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। वहीं, कुछ अफसर और कारोबारी DMF फंड के दुरुपयोग में भी संलिप्त पाए गए थे। इन्हीं मामलों में बड़ी मात्रा में नकदी, संपत्ति, और लेनदेन की जांच के लिए आज राज्य भर में रेड की गई है।

ACB/EOW की संयुक्त कार्रवाई अभी जारी है।टीमों ने कई स्थानों से कागजात, बैंक रिकॉर्ड, डिजिटल डाटा और संदिग्ध लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं।जांच पूरी होने पर विभाग घोटाले में शामिल अफसरों और कारोबारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button