छत्तीसगढ़

नान घोटाले में बड़ी खबर: पूर्व IAS आलोक शुक्ला ने कोर्ट में किया सरेंडर

रायपुर – बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मामले में आरोपी बनाए गए छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS अधिकारी आलोक शुक्ला ने आज ED (प्रवर्तन निदेशालय) की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। सूत्रों और जानकारों का कहना है कि आलोक शुक्ला ने यह कदम ED की संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए उठाया है। हाल ही में ED ने घोटाले से जुड़े कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी थी, जिसके बाद शुक्ला ने सरेंडर का रास्ता चुना।

नान घोटाले में गिरफ्तारी का डर

गुरुवार सुबह भिलाई में ईडी की टीम ने उनके आवास पर तड़के छापा मारा। सुबह करीब छह बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में एजेंसी के अधिकारी आलोक शुक्ला के घर को पूरी तरह घेरकर घंटों तलाशी अभियान चलाए। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि ये दस्तावेज़ और डेटा घोटाले में नए नाम और कड़ी कार्रवाई के लिए अहम हो सकते हैं,और आलोक शुक्ला की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

गुरुवार को ही सरेंडर करने पहुंचे थे

सुप्रीम कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद रिटायर्ड आईएएस अफसर आलोक शुक्ला अपने अधिवक्ता के साथ गुरुवार को स्पेशल कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने यह कहते हुए सरेंडर कराने से इनकार कर दिया कि अभी सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ है। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद ही सरेंडर करने की बात कही। कोर्ट की समझाइश के बाद बाद आलोक शुक्ला वापस लौट गए।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button