छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को बड़ी राहत – सरकार ने महंगाई राहत दरों में बढ़ोतरी की

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पेंशनरों को राहत देते हुए महंगाई राहत (Dearness Relief) की दरों में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। वित्त विभाग द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, 1 सितंबर 2025 से महंगाई राहत की दरों में 2% से 6% तक वृद्धि की गई है। वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक, सातवें और छठवें वेतनमान के पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।
📌 नई दरें इस प्रकार हैं:सातवां वेतनमान —
1 सितंबर 2025 से महंगाई राहत में 2% की वृद्धि, अब कुल राहत 55%।
छठा वेतनमान — 1 सितंबर 2025 से महंगाई राहत में 6% की वृद्धि, अब कुल राहत 252%।
इससे पहले 1 मार्च 2025 को सातवें वेतनमान में 53% और छठे वेतनमान में 246% महंगाई राहत स्वीकृत की गई थी। नए आदेश के बाद पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को बढ़ी हुई दरों का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वृद्धि पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के अतिरिक्त पेंशन पर भी लागू होगी। इसका सीधा फायदा हजारों पेंशनरों को मिलने जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार भी समय-समय पर पेंशनरों को महंगाई राहत का लाभ देती रही है। इस बार की वृद्धि से वरिष्ठ नागरिकों को त्योहारों से पहले आर्थिक मजबूती मिलेगी।




