
रायपुर – राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता आधी रात को थाने पहुंच गए। कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित हेमंत चंद्राकर ने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के नाम पर उनके साथ मानसिक प्रताड़ना और मारपीट की। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने उनसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया।
आधी रात थाने पहुंचे कांग्रेसी
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी आधी रात को ही थाने पहुंच गए और ईडी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि ईडी छत्तीसगढ़ में विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है। और जबरन नेताओं पर दबाव डालकर बयान दर्ज कराए जा रहे है। कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। इस घटना ने प्रदेश की राजनीति गर्माना लाजिमी है। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है, वहीं इस मामले को लेकर आगामी दिनों में सियासी बयानबाजी तेज होने की संभावना है।




