बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान — 6 और 11 को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

पटना, 6 अक्टूबर 2025।चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक घोषणा कर दी है। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा —पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को कराया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने कहा कि बिहार का यह चुनाव “देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक अभ्यासों में से एक” होगा।

चुनाव कार्यक्रम एक नज़र में
राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए लगभग 7.42 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 1,200 मतदाता होंगे ताकि भीड़भाड़ न हो
17 नए चुनावी सुधार लागू होंगे, जिनमें मोबाइल डिपॉजिट सुविधा और रियल-टाइम मॉनिटरिंग शामिल है
बिहार की मतदाता सूची को 22 साल बाद पूरी तरह “शुद्ध” किया गया है।
आयोग ने कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी नवाचारों का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा
“बिहार चुनाव 2025 एक नया मानक तय करेगा। हमारा लक्ष्य हर वोटर तक सुरक्षित, पारदर्शी और सुगम चुनाव प्रक्रिया पहुंचाना है।”
राजनीतिक हलचल तेज
तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं। एनडीए खेमे में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला होने की संभावना है। महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। वाम दलों ने 35 सीटों की मांग करते हुए गठबंधन में अधिक हिस्सेदारी की वकालत की है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार का चुनाव “युवा और महिला मतदाताओं के रुझान” पर निर्णायक रूप से निर्भर करेगा




