नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बनाने की मशीन बरामद

सुकमा – छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला बल सुकमा और कोबरा 203वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। इस फैक्ट्री में नक्सली हथियार और विस्फोटक तैयार करने की मशीनों का उपयोग कर रहे थे। नक्सली सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने मंसूबे को नाकाम कर दिए।
कैम्प मेट्टागुड़ा के पास कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने कैम्प मेट्टागुड़ा इलाके में अस्थाई फैक्ट्री बनाई है, जहां विस्फोटक और हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर जिला बल और कोबरा जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया और फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से कई महत्वपूर्ण उपकरण और मशीनें बरामद की हैं। इनमेंहथियार बनाने की मशीन विस्फोटक तैयार करने के उपकरण गोला बारूद से जुड़ा सामान शामिल हैं। इन सामग्रियों से नक्सली लंबे समय से सुरक्षा बलों और आम जनता पर हमले की तैयारी कर रहे थे।

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। नक्सलियों के हथियार निर्माण तंत्र को ध्वस्त कर देना सुरक्षा अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे नक्सलियों की आतंकी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। नक्सल उन्मूलन अभियान को इस कार्रवाई से और मजबूती मिली है। सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि वे नक्सलियों की हर कोशिश पर पानी फेरने के लिए तैयार हैं।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की फैक्ट्री ध्वस्त करने से उनकी बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. यह ऑपरेशन हमारे लिए बड़ी सफलता है. अभियान लगातार जारी रहेगा. इस कार्रवाई से साफ है कि नक्सलियों की बैकबोन तोड़ने में सुरक्षाबल लगातार सफल हो रहे हैं। बड़ी मात्रा में बरामद हथियार यह बताने के लिए काफी हैं कि नक्सली सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे।




