Bijapur Breaking: इंद्रावती जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। इंद्रावती इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार Encounter चल रहा है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, DRG (District Reserve Guard) की एक टीम नियमित Search Operation पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को घेर लिया।
मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आई है। हालांकि, सुरक्षाबलों की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इलाके में और भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है, इसी वजह से ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त बलों को रवाना किया गया है और पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। सुरक्षाबल यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मारे गए नक्सली की पहचान क्या है और वह किस संगठन या दल से जुड़ा हुआ था।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा Anti-Naxal Drive लगातार तेज किया जा रहा है। बस्तर संभाग में शांति और विकास के लिए सुरक्षाबल पूरी मजबूती के साथ अभियान चला रहे हैं।
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ से जुड़ी अधिकृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।




