
रायपुर। भाजपा विधायक सुनील सोनी को एक ठग ने फोन कर खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर धमकाने की कोशिश की। ठग ने कॉल पर दावा किया कि विधायक का मोबाइल नंबर पहलगाम आतंकी हमले में ट्रेस हुआ है और उनके नंबर से हमले से जुड़े कॉल किए गए हैं।
कॉलर ने इस आधार पर विधायक को डराने और जानकारी निकालने की कोशिश की। संदेह होने पर विधायक सुनील सोनी ने तुरंत मामले की सूचना SP को दी।
घटना की शिकायत मिलते ही साइबर सेल जांच में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि यह मामला ठगी या फिशिंग ठगी से जुड़ा हो सकता है, जिसमें कॉलर खुद को सुरक्षा एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को धमकाता और भ्रमित करता है। फिलहाल कॉल की लोकेशन, नंबर और कॉलर की पहचान के लिए टेक्निकल जांच जारी है।
ठगों से रहें सावधान, ऐसे कॉल पर न करें भरोसा-सुनील सोनी
भाजपा विधायक सुनील सोनी को ठगी करने की नीयत से आए कॉल के बाद उन्होंने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विधायक को एक ठग ने फोन कर खुद को IB अधिकारी बताया और दावा किया कि उनका मोबाइल नंबर पहलगाम आतंकी हमले में ट्रेस हुआ है। कॉलर ने कहा कि उनके नंबर से हमले से जुड़ी कॉल की गई है। विधायक ने तुरंत ठगी की आशंका समझते हुए पूरे मामले की जानकारी SP को दी, जिसके बाद साइबर सेल जांच में जुट गई है।
घटना के बाद सुनील सोनी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा ऐसे फोन कॉल्स से सावधान रहें। कोई भी अज्ञात व्यक्ति अगर खुद को सुरक्षा एजेंसी का अधिकारी बताकर डराए, धमकाए या निजी जानकारी मांगे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।



