छत्तीसगढ़

केरल के पलक्कड़ में राज्य के मजदूर की हत्या पर सीएम साय का संवेदनशील रुख, पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता

रायपुर। केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की निर्मम हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतक रामनारायण बघेल ग्राम करही, तहसील हसौद, जिला सक्ती का निवासी था। मुख्यमंत्री ने इस घटना को अमानवीय और सभ्य समाज के मूल्यों के खिलाफ बताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ इस तरह की हिंसा मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता और मजबूती से खड़ी है।मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, परिजनों को तत्काल केरल भेजने की व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामनारायण बघेल के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृह ग्राम लाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। पार्थिव शरीर को हवाई जहाज से कल छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने केरल सरकार से इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button