सीएम विष्णुदेव साय ने सरदार पटेल को किया नमन, ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार सुबह देवेंद्र नगर पहुंचकर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने घड़ी चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए।

इसके बाद जयस्तंभ चौक पहुंचकर उन्होंने श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा आज राष्ट्रीय एकता दिवस है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोकर दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाया। मैं प्रदेशवासियों को एकता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से एकता और समरसता बनाए रखने की अपील की।




