कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस 2025 LIVE: नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर चर्चा, महिला व बालिका अपराधों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई के निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है। बैठक में विशेष रूप से नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री ने जिलों के परफॉर्मेंस की समीक्षा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में नई कानूनी व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू किया जाए।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिलों में कानून का पालन सुनिश्चित करने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके साथ ही बैठक में महिला और बालिका से जुड़े आपराधिक मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। इन मामलों में निर्धारित समयसीमा के भीतर चालान प्रस्तुत करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
👉 राज्य सरकार ने साफ किया है कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।





