EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर तक, नए विधानसभा भवन में पहली बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख तय हो गई है। सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा। हालांकि यह चार दिनों का सत्र होगा, लेकिन इसमें केवल तीन बैठकें होंगी। 14 दिसंबर रविवार होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थापना दिवस भी है। इस दिन को विशेष बनाते हुए नवीन विधानसभा के सभागार में “विकसित भारत 2047” पर विशेष परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 15 से 17 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र की कार्यवाही चलेगी। फिलहाल सत्र की अधिसूचना जारी होना बाकी है।
तीन दिन का सत्र, लेकिन रहेगा हंगामेदार
विपक्ष इस सत्र में कानून व्यवस्था, धान खरीदी, अपराध, धर्मांतरण सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सदन में तीखी बहस और कटाक्ष देखने की पूरी संभावना है। तीन दिनों के इस संक्षिप्त सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक और चर्चाएं भी प्रस्तावित हैं।
नए विधानसभा भवन में पहली कार्यवाही
इस बार शीतकालीन सत्र का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि सारी कार्यवाही नए विधानसभा भवन में आयोजित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को इस अत्याधुनिक भवन का लोकार्पण किया था।
नया विधानसभा भवन लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नया विधानसभा परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। भवन की आंतरिक सजावट में बस्तर और सरगुजा की लोक कला, पारंपरिक आकृतियां और सांस्कृतिक धरोहर की झलक देखने को मिलेगी।यह भवन न केवल लोकतांत्रिक मर्यादा और गरिमा का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा दक्षता का भी उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है। यहाँ 120 विधायकों के बैठने की क्षमता है और पूरे भवन में वाटर एवं एनर्जी कंजर्वेशन सिस्टम स्थापित किया गया है।शीतकालीन सत्र नए भवन में शुरू होना छत्तीसगढ़ की विधायी यात्रा में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।




