छत्तीसगढ़देश

60वीं DGP–IG कॉन्फ्रेंस का पहला दिन आज, “सुरक्षित भारत” का बनेगा रोडमैप

UHM शाह पहुंचे,पीएम मोदी आज शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे

रायपुर। राजधानी रायपुर आज 60वीं ऑल इंडिया DGP–IG कॉन्फ्रेंस का गवाह बनने जा रहा है। देशभर के डीजीपी और आईजी स्तर के शीर्ष अधिकारी एक मंच पर जुटेंगे, जहां विकसित भारत: सुरक्षा आयाम थीम पर देश की सुरक्षा रणनीति और पुलिसिंग में आगे की दिशा तय की जाएगी। सम्मेलन में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वहीं देशभर में डीजी – आईजी, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी पीएम मोदी और शाह के सामने प्रजेंटेशन देंगे।

उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

आज दोपहर ढाई बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शाह के सामने सभी सुरक्षा एजेंसियों और राज्यों के शीर्ष अधिकारियों द्वारा प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, LWE (वामपंथी उग्रवाद), महिला व बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम, और पुलिस व्यवस्था में सुधार जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के बड़े मुद्दों पर गहन मंथन होगा। सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी आज शाम पहुंचेंगे। पीएम कल और परसों सम्मेलन के 6 सत्रों में भाग लेंगे। साथ ही समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

सुरक्षा तंत्र के दिग्गज पहुंच चुके हैं रायपुर

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं। DG BSF दलजीत सिंह चौधरी , DG NIA सदानंद बसंत दाते, सेंट्रल होम सेक्रेट्री गोविंद मोहन, सेक्रेट्री, RAW पराग जैन रायपुर पहुंच चुके है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी आज रायपुर पहुंच चुके है।

3 दिनों में 8 सत्र, शाह सभी में, PM मोदी छह सत्रों में शामिल होंगे

कॉन्फ्रेंस तीन दिनों तक चलेगी और कुल 8 सत्र आयोजित होंगे। पहले दिन आज 2 सत्र होंगे। पहले दिन नक्सलवाद के विषय पर चर्चा होगी। साथ ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। कल 4 सत्र होंगे। परसों — 2 सत्र• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभी 8 सत्रों में मौजूद रहेंगे• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सत्रों में भाग लेंगे।

मुख्य एजेंडा – “सुरक्षित भारत” का रोडमैप

नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में हो रही यह कॉन्फ्रेंस देश की सुरक्षा रणनीति और आधुनिक पुलिसिंग मॉडल को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। इस वर्ष सम्मेलन की थीम “विकसित भारत: सिक्योरिटी डाइमेंशन्स” रखी गई है। सम्मेलन में देश की पुलिसिंग को सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए अब तक किए गए सुधारों का संपूर्ण रिव्यू किया जाएगा। साथ ही अगले दशक के सुरक्षा विज़न को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठकों में इन अहम विषयों पर चर्चा होगी

▪ लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म (LWE) ▪ काउंटर टेररिज़्म ▪ डिज़ास्टर मैनेजमेंट ▪ महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा▪ पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI का उपयोग ▪ आधुनिक टेक्नोलॉजी और डेटा-आधारित जांच

सम्मेलन में शामिल होने देर रात पहुंचे शाह

IGP -DGP सम्मेलन में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम साय समेत मंत्री और संगठन के नेताओं ने शाह का स्वागत किया। शाह ने रात्रि विश्राम बंगला नंबर M 11 में किया। अमित शाह 3 दिनों तक 60वीं ऑल इंडिया DG-IG कॉन्फ्रेंस के सभी सत्रों में मौजूद रहेंगे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button