LIVE विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, वंदे मातरम पर दो घंटे की चर्चा, मनरेगा – पंचायत मुद्दों पर घमासान के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है, जिसमें सदन की कार्यवाही तीखी और महत्वपूर्ण रहने की संभावना है। आज विधानसभा में वंदे मातरम विषय पर करीब दो घंटे तक विस्तृत चर्चा होगी, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे तर्क-वितर्क के आसार हैं।
आज की कार्यसूची में स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण से जुड़े मुद्दे भी प्रमुखता से उठेंगे। शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता, स्कूलों में संसाधनों की उपलब्धता और औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के संतुलन पर सदन का ध्यान केंद्रित रहेगा।
इसके साथ ही मनरेगा और पंचायत व्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दे आज चर्चा के केंद्र में रहेंगे। कांग्रेस विधायक मनरेगा भुगतान में हो रही देरी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। विपक्ष का आरोप है कि समय पर भुगतान नहीं होने से ग्रामीण मजदूरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा जॉब कार्डधारियों को पर्याप्त काम नहीं मिलने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया जाएगा। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सरकार के दावों के बावजूद जमीनी स्तर पर मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर सीमित हो गए हैं।
पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार का मामला भी आज सदन में गूंज सकता है। विपक्ष पंचायत स्तर पर वित्तीय अनियमितताओं और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता की कमी को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।




