मचांदुर में भगवा ध्वज विवाद: डिप्टी CM विजय शर्मा ने BJYM कार्यकर्ताओं को थमाया ध्वज

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों दुर्ग जिले के मचांदुर में भगवा ध्वज फहराने से रोकने के मामले पर गर्म है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने इस मुद्दे को धर्म और आस्था से जोड़ते हुए बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया है।
डिप्टी CM ने सौंपा भगवा ध्वज
उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल टिकरिहा को भगवा ध्वज सौंपा।इसके बाद राहुल टिकरिहा के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ता मचांदुर रवाना हुए। विजय शर्मा ने साफ कहा
“सनातन धर्म के मान-बिंदुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
BJYM का ऐलान
युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि वे उसी घर में जाकर भगवा ध्वज लहराएंगे जहां इसे फहराने से रोका गया था। उनका कहना है कि इस कार्रवाई से यह संदेश जाएगा कि भगवा ध्वज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।
जल्द आएगा धर्मांतरण पर नया एक्ट:विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मौके पर प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिससे समाज में द्वेष बढ़ रहा है। गृहमंत्री ने बताया कि धर्मांतरण पर नया एक्ट तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही विधानसभा में लाया जाएगा। नए कानून से पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी होगी।
कांग्रेस की वोट चोरी सभा पर तंज
कल बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही ‘वोट चोरी’ सभा पर भी विजय शर्मा ने कटाक्ष किया।उन्होंने कहा कि “जनता जानती है, वोट चोरी जैसा कोई मसला नहीं होता। राहुल गांधी ने सिर्फ शिगूफा छोड़ा और कांग्रेसी पीछे-पीछे चल दिए।”विजय शर्मा ने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी न कभी पोलिंग एजेंट रहे और न काउंटिंग एजेंट, इसलिए उन्हें असलियत का ज्ञान नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मतदाता सूची में गड़बड़ी है तो बिहार में सुधार के प्रयासों का विरोध क्यों किया जा रहा है?



