
रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। सबसे अधिक असर बस्तर और रायपुर संभाग में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक आज बस्तर संभाग में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कल रायपुर और बस्तर संभाग में वर्षा की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। राजधानी रायपुर में भी आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तूफान का असर केवल मौसम तक ही सीमित नहीं है, इसका असर रेल संचालन पर भी पड़ रहा है। गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर–तिरुपति एक्सप्रेस को 28 अक्टूबर को रीशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन अब अपने निर्धारित समय 15:35 बजे के बजाय 22:35 बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी। यानी ट्रेन लगभग 7 घंटे देरी से चलेगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से पेड़ गिरने और बिजली बाधित होने की आशंका भी जताई गई है।




