
रायपुर। राजधानी में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर टिकटों की भारी मांग के बीच कालाबाजारी और धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं। अमलीडीह निवासी एक युवती टिकट ठगी का शिकार हो गई। आरोपियों ने 20 लोअर टिकट दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए 6 हजार रुपए वसूल लिए और उसके बाद युवती को नवा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम बुला लिया।
युवती बताए अनुसार आरोपी ने कहा कि शेष राशि और टिकट स्टेडियम पहुंचने पर दे देगा। लेकिन जैसे ही वह स्टेडियम पहुंची, आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। युवती लगातार कॉल करती रही लेकिन फोन नहीं लगा। मामला ठगी का समझ आने पर उसने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई।
भारत–साउथ अफ्रीका मैच के कारण टिकटों की भारी डिमांड देखते हुए टिकट ब्लैकिंग और कालाबाजारी तेज हो गई है। आरोप है कि टिकट बेचने वाली अधिकृत कंपनी द्वारा 50% टिकट बिक्री में रखे जा रहे हैं और बाकी 50% टिकट रोककर दो गुने दाम पर ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। कई दर्शक महंगे दाम पर टिकट खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।
इधर पुलिस भी सतर्क हो गई है। स्टेडियम के बाहर और ऑनलाइन माध्यमों से टिकट बेचने की कोशिश कर रहे दलालों को हिरासत में लिया गया है। साइबर सेल ने भी सोशल मीडिया पर टिकट बेचने वाले संदिग्ध नंबरों की ट्रैकिंग शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि केवल अधिकृत माध्यमों से ही टिकट खरीदें और अनजान नंबरों या सोशल मीडिया पर मिलने वाले ऑफर्स पर भरोसा न करें।



