छत्तीसगढ़अपराध

कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज: सैप्टिक टैंक में मिली नवविवाहिता की सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका

कवर्धा। जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में एक नवविवाहिता की सड़ी-गली लाश सैप्टिक टैंक से बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मृतका की लाश लगभग 20 दिन पुरानी प्रतीत होती है। घटना का खुलासा तब हुआ जब आसपास दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की इंटरकास्ट मैरिज को मात्र दो महीने ही हुए थे। परिजन और ग्रामीणों ने ससुर पर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।

घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है और सैप्टिक टैंक से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने घर के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है और कई बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

लोहारा थाना पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button