अपराध
रायपुर में साइबर क्राइम का बड़ा खुलासा, 111 म्यूल खातों में जमा हुए 19 करोड़ रुपए

रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर अपराध से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। केंद्रीय गृह विभाग के समन्वय पोर्टल से आए पत्र के आधार पर पुलिस ने 6 थानों में एफआईआर दर्ज की है। जांच में सामने आया है कि 111 म्यूल खातों में ठगी के करीब 19 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
ज्यादातर म्यूल खाते IDBI और DCB बैंकों में पाए गए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने आजाद चौक, देवेंद्र नगर समेत कुल 6 थानों में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल सभी खाताधारक अज्ञात हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन खातों का इस्तेमाल ठगी से प्राप्त रकम को घुमाने और आगे ट्रांसफर करने के लिए किया गया। साइबर सेल अब खातों की लेन-देन हिस्ट्री खंगालने में जुटा है, ताकि ठगों के नेटवर्क तक पहुंचा जा सके।




