
गरियाबंद। जिले के देवभोग क्षेत्र में हुए अश्लील आयोजन के मामले में प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आयोजन समिति से जुड़े 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को देवभोग एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा संवेदनशील प्रकरण मानते हुए त्वरित कदम उठाए हैं।
तीन पुलिसकर्मी निलंबित
इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही सामने आने पर अब तक 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। उच्च अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
एसडीएम तुलसीदास मरकाम के खिलाफ जांच आज
प्रकरण से जुड़े प्रशासनिक पहलुओं की भी जांच की जा रही है। एसडीएम तुलसीदास मरकाम के खिलाफ जांच आज से शुरू की जा रही है। जांच में यह देखा जाएगा कि आयोजन की अनुमति, निगरानी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कहीं कोई चूक तो नहीं हुई।
प्रशासन का सख्त संदेश
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि सार्वजनिक शांति, सामाजिक मर्यादा और कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे आयोजनों पर आगे भी कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




