छत्तीसगढ़

मीडिया के हर माध्यम से जनसंपर्क को बनाएं प्रभावशाली, AI से कम मेहनत में ज्यादा काम संभव: आयुक्त डॉ. रवि मित्तल

रायपुर। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने कहा है कि जनसंपर्क अधिकारी यदि एक्सक्लूसिव और प्रभावी स्टोरी तैयार करें तथा उसके प्रचार के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया सभी माध्यमों का समन्वित उपयोग करें, तो जनसंपर्क कहीं अधिक असरदार बन सकता है। उन्होंने घोषणा की कि नेशनल और स्टेट लेवल पर प्रकाशित होने वाली श्रेष्ठ स्टोरीज़ के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. मित्तल नवा रायपुर स्थित संवाद ऑडिटोरियम में “जनसंपर्क की नई चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित जनसंपर्क अधिकारियों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कौशल संवर्धन कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

AI और नई तकनीक से बदलेगा जनसंपर्क का स्वरूप

आयुक्त डॉ. मित्तल ने कहा कि सूचना और संचार के माध्यम तेजी से बदल रहे हैं। ऐसे में जनसंपर्क अधिकारियों को AI टेक्नोलॉजी और आधुनिक डिजिटल टूल्स अपनाकर अपने कार्य को अधिक प्रमाणिक, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध बनाना होगा।उन्होंने जोर देकर कहा कि अब केवल प्रिंट मीडिया पर्याप्त नहीं है, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल से ही शासन के निर्णयों और योजनाओं को तेजी से आम जनता तक पहुंचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने पत्रकारिता के स्कूल–कॉलेजों के विद्यार्थियों को जनसंपर्क विभाग में इंटर्नशिप देने पर भी बल दिया।

स्पष्ट, सरल और समयबद्ध संवाद पर जोर

उद्घाटन सत्र में अपर संचालक जवाहरलाल दरियो, संजीव तिवारी, उमेश मिश्रा और आलोक देव ने जनसेवा में स्पष्ट, सरल और समयबद्ध संवाद को जनसंपर्क की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। प्रतिभागियों को कार्यशाला की रूपरेखा और अपेक्षित परिणामों से अवगत कराया गया।

लेखन, टीवी और सोशल मीडिया पर व्यावहारिक प्रशिक्षणकार्यशाला के पहले दिन की शुरुआत “पाठक-अनुकूल लेखन: सरकारी समाचार को आकर्षक बनाना” विषयक सत्र से हुई, जिसमें शिव दुबे ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रभावी हेडलाइन, लीड पैराग्राफ, प्रेस विज्ञप्ति की संरचना और संकट के समय संतुलित मीडिया संवाद पर विस्तार से जानकारी दी।

दूसरे सत्र में आकाशवाणी के समाचार संपादक विकल्प शुक्ला ने टेलीविजन मीडिया की कार्यप्रणाली, विजुअल स्टोरी, कैमरे पर बाइट और फैक्ट शीट के महत्व को समझाया।तीसरे सत्र में सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग और AI टूल्स पर विशेषज्ञ राकेश साहू ने फोटो–वीडियो एडिटिंग और कंटेंट निर्माण में AI के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया।

दिन के अंतिम सत्र में जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के सेवानिवृत्त संचालक लाजपत आहूजा ने PR टूल बॉक्स, स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट और क्राइसिस कम्युनिकेशन से जुड़े तुरंत उपयोगी टूल्स साझा किए।इस कार्यशाला में राज्यभर से आए जनसंपर्क अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य जनसंपर्क को आधुनिक, संवेदनशील, तकनीक-समर्थ और जनोन्मुखी बनाना बताया गया।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button