
11 सितंबर को जुटेंगे देश के निवेशक
बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार
रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार अब निवेश और उद्योग को सीधे बस्तर तक ले जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आगामी 11 सितंबर 2025 को बस्तर में पहली बार ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश की औद्योगिक नीति 2024–30 की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है, जो बस्तर की तस्वीर और तक़दीर बदलने जा रहा है।
दिल्ली–मुंबई से लेकर टोक्यो–सियोल तक सफल आयोजन, अब बस्तर की बारी
राज्य सरकार इससे पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोक्यो, ओसाका व सियोल में इन्वेस्टर कनेक्ट करवा चुकी है। इन आयोजनों से नवंबर 2024 से अब तक ₹6.65 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। अब सरकार इन संभावनाओं को सीधे बस्तर तक पहुँचाने जा रही है।
निवेशकों के लिए खुला खजाना
युवाओं को रोजगार की गारंटी₹1000 करोड़ से अधिक निवेश या 1000 से ज्यादा रोजगार देने वाली परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन। औषधि निर्माण, एग्री–फूड प्रोसेसिंग, आईटी–डिजिटल टेक, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस व डिफेंस सेक्टर को प्राथमिकता। पर्यटन को उद्योग का दर्जा, होटल–इकोटूरिज्म–वेलनेस सेंटर–एडवेंचर स्पोर्ट्स में 45% तक सब्सिडी। स्टील सेक्टर को 15 साल तक रॉयल्टी रीइम्बर्समेंट, यानी लंबे समय तक भरोसे का पैकेज।
समावेशन का नया मॉडल नीति के तहत:SC/ST उद्यमियों को 10% अतिरिक्त सब्सिडी। नक्सल प्रभावित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए विशेष पैकेज – 5 साल तक वेतन पर 40% सब्सिडी।यह सिर्फ उद्योग का नहीं, बल्कि सामाजिक पुनर्वास और शांति स्थापना का भी ब्लूप्रिंट है।
बस्तर बनेगा निवेशकों का हॉटस्पॉट
राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस आयोजन में देश–विदेश से 200 से अधिक बड़े निवेशक और उद्योग जगत के दिग्गज बस्तर पहुंचेंगे। कई महत्वपूर्ण MoUs पर हस्ताक्षर भी होने की संभावना है, जो बस्तर की औद्योगिक यात्रा में ऐतिहासिक मोड़ साबित होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
“हमारी सरकार बस्तर के युवाओं को वह कौशल और अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वे अधिकारी हैं। उद्योग और विकास की हर पहल का मकसद बस्तर की जनता को सशक्त करना और समृद्धि को घर-घर तक पहुँचाना है।”
यह आयोजन बस्तर में उद्योग और रोज़गार के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है। पहली बार बस्तर में सीधे इन्वेस्टर्स का ऐसा जमावड़ा होने जा रहा है, जो इस क्षेत्र को सिर्फ नक्शे पर नहीं बल्कि निवेश की बड़ी तस्वीर में स्थापित करेगा।




