अमानक दवाओं पर मंत्री जायसवाल की दो टूक

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सामने आए 9 अमानक और 1 नकली दवा के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सख्त रुख अपनाया है। मंत्री ने साफ कहा जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में दवाओं की गुणवत्ता की जांच निरंतर की जा रही है और इसी प्रक्रिया में ये अमानक और नकली दवाएं सामने आईं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संदिग्ध दवाओं के लाट और बैच नंबरों पर तुरंत रोक लगाई गई है ताकि ये दवाएं मरीजों तक न पहुंच सकें। साथ ही कई फार्मा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी किया गया है। मंत्री जायसवाल ने कहा हमने कई कंपनियों की दवाइयों को वापस किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम न जनता से और न ही मीडिया से कोई बात छुपाना चाहते हैं। पूरा मामला पारदर्शी तरीके से सामने लाया जाएगा।
उन्होंने पिछली सरकार के दवा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी जिम्मेदार अधिकारियों और सप्लायर्स को जेल भेजा गया था और इस बार भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने अब सभी जिलों में संदिग्ध दवाओं की स्पेशल सैंपल जांच शुरू कर दी है। अस्पतालों और सरकारी दवा वितरण केंद्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी मरीज अमानक दवा की चपेट में न आए।



