राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, राजभवन में हुआ समारोह

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में नव नियुक्त पदाधिकारियों को आज पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल रमेन डेका ने अमिताभ जैन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तथा उमेश कुमार अग्रवाल और डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित हुआ।
उल्लेखनीय है कि इन तीनों की नियुक्ति के आदेश कुछ दिन पूर्व ही जारी किए जा चुके थे, जबकि आज औपचारिक रूप से राज्यपाल के समक्ष शपथ ग्रहण के साथ उन्होंने अपने-अपने पदों का कार्यभार संभाल लिया।


RTI व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
शपथ ग्रहण के साथ ही राज्य सूचना आयोग का गठन पूर्ण रूप से क्रियाशील हो गया है। इससे सूचना के अधिकार (RTI) से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे, प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सेवा शर्तें केंद्र के नियमों के अनुरूप: सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, इन पदाधिकारियों की सेवा शर्तें, वेतन और भत्ते भारत सरकार की 24 अक्टूबर 2019 की अधिसूचना के तहत लागू“सूचना का अधिकार (केंद्रीय एवं राज्य सूचना आयोगों में पदावधि, वेतन, भत्ते एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2019” के अनुरूप होंगी। राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इसे सुशासन और पारदर्शी व्यवस्था की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।



