छत्तीसगढ़देश

60वीं DG-IG कॉन्फ्रेंस का आगाज कुछ देर में, अमित शाह करेंगे शुभारंभ, कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे NSA अजीत डोभाल

पीएम मोदी शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। नवा रायपुर में 60वीं ऑल इंडिया DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का आगाज कुछ देर में होगा। देश के गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने रायपुर पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद वे सीधे नया रायपुर सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। इस कांफ्रेंस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी आज शाम 7.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे,इसके बाद वे नवा रायपुर स्थिति M – 11 बंगले में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी कल से दो दिनों तक कॉन्फ्रेंस के छह सत्रों में भाग लेंगे।

3-दिवसीय DG-IG कॉन्फ्रेंस इस बार ‘विकसित भारत सिक्योरिटी डाइमेंशन्स’ थीम पर आयोजित हो रही है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और सुरक्षित भारत के रोडमैप पर राष्ट्रीय स्तर पर मंथन किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म, आतंकवाद-रोधी रणनीतियाँ, सीमा सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, डिजास्टर मैनेजमेंट और आधुनिक पुलिसिंग में AI तथा फोरेंसिक साइंस के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

सबसे खास बात है कि NSA अजीत डोभाल महत्वपूर्ण सत्रों में अधिकारियों के साथ गहन रणनीतिक विचार-विमर्श करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले दिन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को शामिल होंगे तथा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल भी प्रदान करेंगे।

देशभर के DGP-IG, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख, गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी और कुछ चुने हुए युवा IPS अधिकारी भी इस वर्ष कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button