PM मोदी LIVE: पीएम ने किया नए विधानसभा भवन का लोकार्पण, छत्तीसगढ़ को मिली नई पहचान

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। यह छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक पल है, जब राज्य को अपना अत्याधुनिक और सांस्कृतिक धरोहर से सुसज्जित नया विधानसभा परिसर मिला है।इसके पहले नवीन विधानसभा परिसर में ही पीएम मोदी ने अटल जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। पीएम ने यहां रुद्राक्ष पौधा भी रोपा। कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित है।

आधुनिकता और परंपरा का संगम है नया विधानसभा भवन
लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह नया विधानसभा भवन ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर निर्मित है।भवन में सौर ऊर्जा उत्पादन, वर्षा जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण प्रणाली जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल हैं। साथ ही, भवन की आंतरिक साज-सज्जा में बस्तर और सरगुजा की कला-संस्कृति की झलक प्रदर्शित की गई है। यहां 120 विधायकों के बैठने की सुविधा है।
तीन ब्लॉकों में बंटा नया विधानसभा भवन
भवन को A, B और C ब्लॉकों में बांटा गया है
ब्लॉक A: विधानसभा सचिवालय और कर्मचारियों के कार्यालय।
ब्लॉक B: मुख्य सदन हॉल, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के कक्ष।
ब्लॉक C: विधायकों और मंत्रियों के विश्राम स्थल, बैठक कक्ष और परामर्श केंद्र।
लोअर ग्राउंड फ्लोर में रेलवे बुकिंग, बैंक, पोस्ट ऑफिस और मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।



