छत्तीसगढ़

PM मोदी LIVE: देश के पहले अत्याधुनिक आदिवासी डिजिटल संग्रहालय का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज राज्य को कई बड़े उपहार मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में देश के पहले अत्याधुनिक आदिवासी डिजिटल संग्रहालय शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया।

यह संग्रहालय आदिवासी जनजीवन, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को नई तकनीक के माध्यम से जीवंत करने वाला देश का पहला डिजिटल संग्रहालय है। इसमें परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

संग्रहालय की खासियतें

16 थीमेटिक गैलरी:संग्रहालय में कुल 16 गैलरी बनाई गई हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के उन सभी आदिवासी नायकों और आंदोलनों की कहानी को समर्पित किया गया है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।स्थानीय से राष्ट्रीय कलाकारी का संगम:इस परियोजना में छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ ओडिशा और कोलकाता के कलाकारों ने भी योगदान दिया है, जिससे इसकी प्रस्तुति राष्ट्रीय स्तर की बन गई है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीक:संग्रहालय में लगे विशेष कैमरों की मदद से आगंतुकों को “आदिवासी अनुभव” कराया जाएगा। जैसे ही कोई व्यक्ति कैमरे के सामने आएगा, उसकी वेशभूषा और रूप स्क्रीन पर पारंपरिक आदिवासी परिधान में बदल जाएगा।

14 गैलरी में 650 मूर्तियाँ:अब तक 14 गैलरी तैयार हो चुकी हैं, जिनमें 650 से अधिक मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं। इनमें झंडा सत्याग्रह, जंगल सत्याग्रह जैसे ऐतिहासिक आंदोलनों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है।

आधुनिक मल्टीमीडिया और वीएफएक्स तकनीक:संग्रहालय में वर्चुअल रियलिटी (VR), मल्टीमीडिया, और वीएफएक्स तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे आगंतुकों को ऐसा अनुभव होगा जैसे वे स्वयं उस ऐतिहासिक काल का हिस्सा हों।

पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र और विरासत:यहां आदिवासी वीरों द्वारा प्रयोग किए गए पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र और उनकी सांस्कृतिक धरोहरों को भी प्रदर्शित किया गया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button