डिप्टी सीएम अरुण साव का कांग्रेस पर हमला – “जनता ने कांग्रेस को निपटा दिया”

रायपुर – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों पर कड़ा पलटवार किया है। पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे और महंत पर निशाना साधते हुए साव ने कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे को निपटाने का खेल चल रहा है, मगर जनता ने कांग्रेस को पहले ही निपटा दिया है।
”मंत्री पद को लेकर कांग्रेस पर तंज”
राज्य के 14 मंत्रियों पर जनहित याचिका को लेकर भी साव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, संविधान का उल्लंघन करना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है। जब मंत्री नहीं बने थे तब खुद कहते थे कब मंत्री बना रहे हो, और अब खुद ही सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस हर विषय पर केवल राजनीति चाहती है।
GST बिल को लेकर अमरजीत पर तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने नए GST बिल को “बिहार गिफ्ट” कहकर तंज कसा था। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राष्ट्र हित के कामों पर कांग्रेसियों के पेट में दर्द होता है। नया GST रिफॉर्म नए भारत के निर्माण का ऐतिहासिक कदम है। कांग्रेसियों ने तो ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर भी सवाल खड़े करने का काम किया है, कांग्रेस अपना आपा खो चुकी है। प्रधानमंत्री को गाली देना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।




