छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्र-छात्राओं से पीएम मोदी करेंगे बातचीत, आज शाम 4 बजे M1 आवास में होगा कार्यक्रम

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर प्रवास के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के चुनिंदा स्कूली छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास M1 बंगले में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा, पढ़ाई और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर प्रधानमंत्री छात्रों के साथ चर्चा करेंगे।
प्रदेश भर से कुल 22 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है, जिन्हें इस मुलाकात का अवसर मिलेगा। चयनित छात्रों में 10 छात्र/छात्राएं सीजी बोर्ड के सरकारी स्कूलों से 4 छात्र CBSE बोर्ड के निजी स्कूलों से 6 छात्र नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों से शामिल होंगे।सभी छात्रों को बातचीत के लिए फॉर्मल ड्रेस कोड के साथ M1 बंगले में बुलाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में आयोजित डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में कल से राजधानी में मौजूद हैं। आज सम्मेलन के अंतिम सत्र में शामिल होने के बाद वे सीधे छात्रों से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।




