छत्तीसगढ़

रायपुर साहित्य उत्सव 2026, साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष सुविधा, चलेंगी निःशुल्क बसें

रायपुर। रायपुर साहित्य उत्सव 2026 के दौरान आम नागरिकों, साहित्य प्रेमियों, विद्यार्थियों और युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क बस सेवा संचालित की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परिवहन की किसी भी असुविधा के कारण कोई भी व्यक्ति इस महत्वपूर्ण साहित्यिक आयोजन में भाग लेने से वंचित न रह जाए। निःशुल्क बस सेवा से शहरवासियों को उत्सव स्थल तक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

यह निःशुल्क बस सेवा 23, 24 और 25 जनवरी 2026—तीन दिनों तक लगातार संचालित की जाएगी। इन सभी दिनों में बसों का संचालन पूरी तरह निःशुल्क रहेगा, जिससे लोग बिना किसी अतिरिक्त खर्च के रायपुर साहित्य उत्सव में शामिल हो सकेंगे। यह व्यवस्था विशेष रूप से विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और साहित्य प्रेमियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सुविधा के अंतर्गत लगभग 15 बसें चलाई जाएंगी। ये बसें उत्सव स्थल तक आने और लौटने—दोनों दिशाओं में संचालित होंगी, ताकि कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़ को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या इस तरह तय की गई है कि आवागमन पूरी तरह सुचारु बना रहे।

शहर के अधिकतम क्षेत्रों को इस सुविधा से जोड़ने के लिए 6 प्रमुख रूट निर्धारित किए गए हैं। इन रूट्स के माध्यम से रायपुर के विभिन्न हिस्सों से लोग उत्सव स्थल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। सभी बसें पुराने रायपुर क्षेत्र से पुरखौती मुक्तांगन स्थित रायपुर साहित्य उत्सव स्थल तक संचालित होंगी।

निःशुल्क बस सेवा के अंतर्गत चलने वाली सभी बसों पर रायपुर साहित्य उत्सव की विशेष ब्रांडिंग की जाएगी, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल बनेगा और आयोजन को लेकर जन-जागरूकता भी बढ़ेगी। बसों की विस्तृत समय-सारणी शीघ्र जारी की जाएगी और विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रायपुर साहित्य उत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। निःशुल्क बस सेवा के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस उत्सव को व्यापक जन-सांस्कृतिक आयोजन के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button