छत्तीसगढ़

जर्मनी में विश्व की सबसे बड़ी खाद्य प्रदर्शनी में उद्योग मंत्री लखनलाल ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश को लेकर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से संवाद

रायपुर/कोलोन। विश्व की सबसे बड़ी खाद्य प्रदर्शनी “ANUGA 2025” में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने राज्य की औद्योगिक और निवेश संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचने पर आयोजक संस्था Koelnmesse GmBH द्वारा मंत्री देवांगन का औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने Koelnmesse GmBH के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) ओलिवर फ्रेस्से से मुलाकात की और रायपुर में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी आयोजित करने की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा की।

बैठक में Koelnmesse GmBH भारत एवं सार्क देशों के प्रबंध निदेशक श्री मिलिंद दीक्षित और समूह निदेशक श्री समीर मितिया भी उपस्थित रहे। उद्योग मंत्री देवांगन ने इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में लागू की गई नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग और मूल्य संवर्धन क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं और खाद्य पार्कों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मंत्री ने गैर-बासमती चावल, इमली और वनोपज आधारित उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की रणनीति साझा की और विदेशी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रण दिया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के संचालक प्रभात मालिक भी उपस्थित रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button