छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव,“Journey of 25 Years” थीम पर होगी प्रदर्शनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य गठन की रजत जयंती (25 वर्ष) के अवसर पर इस वर्ष भव्य राज्योत्सव 2025 मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे 2 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक अपने-अपने जिला मुख्यालयों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करें।

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, इस वर्ष राज्योत्सव की थीम “Journey of 25 Years” (25 वर्षों की विकास यात्रा) रखी गई है।

हालांकि राज्यस्तरीय राज्योत्सव 2025 का शुभारम्भ राजधानी रायपुर में 1 नवंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे।

राज्य गठन के 25 वर्ष — विकास यात्रा की झलक

पत्र के अनुसार, राज्योत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें पिछले 25 वर्षों में हुई राज्य की विकास यात्रा और विभागीय उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और सफल परियोजनाओं को भी प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया जाएगा।

प्रत्येक जिले में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शासन ने निर्देश दिया है कि कार्यक्रम की प्रस्तुति सौम्य और गरिमामय होनी चाहिए ताकि राज्य की सांस्कृतिक विविधता और गौरव को दर्शाया जा सके।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से 5 नवंबर 2025 तक सभी सरकारी भवनों के साथ निजी संस्थानों को भी रोशनी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।सजावट और प्रकाश व्यवस्था भी “Journey of 25 Years” थीम को प्रदर्शित करती हुई होगी।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी अनिवार्य

आदेश में यह भी कहा गया है कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रमों की तैयारी और आयोजन में पूर्ण सावधानी और गरिमा बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button