छत्तीसगढ़

RKM पॉवर प्लांट हादसा: इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत, अब तक चार की जान गई

सक्ति। जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में हुए हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने से मृतकों की संख्या अब चार हो चुकी है। यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ था, जब निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। हादसे में कुल दस मजदूर इसकी चपेट में आ गए थे। इनमें से छह मजदूरों का इलाज रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में जारी है।बताया जा रहा है कि लिफ्ट को लगभग 75 फीट ऊंचाई तक जाना था, लेकिन करीब 40 फीट ऊपर पहुंचने के बाद अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी नीचे आ गिरी।

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद गुस्साए मजदूरों ने प्लांट परिसर में हंगामा किया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button