रूपसिंह मंडावी बने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद पर रूपसिंह मंडावी की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में आदिम जाति विकास विभाग द्वारा शनिवार को आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अधिनियम 1995 (संशोधित अधिनियम 2020) की धारा 2 की उपधारा (3) के तहत की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम–फरसगांव, जिला–कांकेर निवासी रूप सिंह मंडावी की नियुक्ति अध्यक्ष पद पर की गई है। उनका कार्यकाल पदग्रहण की तिथि से प्रभावी होगा और यह राज्य शासन के प्रसाद पर्यंत रहेगा। मंडावी की नियुक्ति के बाद आयोग के कामकाज को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
अनुसूचित जनजाति आयोग राज्य में आदिवासी समाज से जुड़े अधिकारों की रक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और सुझाव देने में अहम भूमिका निभाता है। मंडावी की नियुक्ति को इसी दृष्टि से एक महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है।





