
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रधानमंत्री मोदी अब रायपुर 31 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर की सुबह 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। उनके इस दौरे के दौरान विधानसभा भवन के उद्घाटन सहित पांच अहम कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम तय किया गया है।
पहले प्रधानमंत्री मोदी का दौरा 31 अक्टूबर को प्रस्तावित था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब उनका प्रवास 1 नवंबर को होगा। यह बदलाव बिहार चुनाव की व्यस्तता की वजह से हुआ है। 1 नवंबर यह तारीख छत्तीसगढ़ के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इसी दिन राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। पीएम मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके पहले नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा ट्राइबल म्यूजियम,ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवीन परिसर, सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे।
सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार भी राज्योत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पूरे रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। हवाई अड्डे से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक की मॉनिटरिंग की जा रही है।



