छत्तीसगढ़ दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, अभनपुर में विराट हिंदू सम्मेलन में होंगे शामिल, 30 हजार लोगों की सहभागिता

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। अपने प्रवास के दौरान वे रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे। इस भव्य आयोजन में 30 हजार से अधिक हिंदू समाज के लोगों की सहभागिता प्रस्तावित है।
यह विराट हिंदू सम्मेलन अभनपुर के सोनपैरी गांव स्थित असंग देव कबीर आश्रम में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर प्रशासन और आयोजकों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को भी विशेष रूप से मजबूत किया गया है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के संदेश को लेकर महत्वपूर्ण रहेगा।
इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रायपुर एम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से राष्ट्र, समाज और संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। आरएसएस प्रमुख के दौरे को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।



