
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रेप के मामले में सजा काट रहे कैदी दिनेश कुमार देशमुख की मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि दिनेश कुमार देशमुख को 26 दिसंबर को दुर्ग सेंट्रल जेल से रायपुर सेंट्रल जेल लाया गया था। जेल में रहने के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उसकी संदिग्ध मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में देरी और लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर उचित इलाज और चिकित्सकीय निगरानी दी जाती, तो कैदी की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी। साथ ही जेल प्रशासन से भी पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की गई है। यह मामला एक बार फिर जेलों में बंद कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।



