
रायपुर। राजधानी में कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी संजय कुमार चांडक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर और रोहित तोमर ने धमकी देकर दुकान से करीब 10 लाख 50 हजार रुपये का सामान उठाया, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी तोमर बंधु दुकान में पहुंचे और बेडशीट, पर्दे सहित कई महंगे सामान जबरन ले गए। भुगतान की मांग करने पर उन्होंने खुद को करणी सेना का अध्यक्ष बताते हुए दुकान बंद करवा देने और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। कारोबारी ने FIR में यह भी आरोप लगाया है कि जब वह पैसे लेने आरोपी के घर पहुंचा तो उसकी मारपीट की गई, जिससे वह भयभीत हो गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धमकी, मारपीट और धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की है। तोमर बंधु पहले भी कई मामलों में आरोपित रहे हैं और रायपुर में सूदखोरी, धमकी तथा उगाही को लेकर उन पर कई केस दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित कारोबारी ने सुरक्षा और न्याय की मांग की है।



